हाथरस गैंगरेप / पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, गर्दन पर चोट के निशान, हड्डियां भी टूटी हुई

By: Pinki Thu, 01 Oct 2020 12:52:32

हाथरस गैंगरेप / पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, गर्दन पर चोट के निशान, हड्डियां भी टूटी हुई

हाथरस गैंगरेप कांड पीड़ित युवती के परिजनों से मिलने के लिए उत्तर प्रदेश कांगेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी दिल्ली से निकल चुके हैं। राहुल-प्रियंका डीएनडी के रास्ते हाथरस जाएंगे, वहीं यूपी पुलिस ने दोनों को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं। पुलिस का कहना है कि किसी भी हाल में दोनों को दिल्ली बॉर्डर पर रोका जाएगा। वहीं, गैंगरेप पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता की गर्दन पर चोट के निशान हैं और हड्डियां भी टूटी हुई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा होता है कि पीड़िता के साथ किस तरह की दरिंदगी की गई थी।

कई बार गले दबाने की कोशिश

सफदरजंग अस्पताल के द्वारा जारी की गई इस रिपोर्ट में बताया गया कि पीड़िता की मौत का मुख्य कारण विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। हालांकि, रिपोर्ट में गले पर चोट के निशान का भी जिक्र किया गया है साथ ही गले को दबाने का मामला भी सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि सिर्फ एक बार नहीं कई बार गले दबाने की कोशिश की गई है। पीड़िता की ओर से कई बार बचाव की कोशिश की गई, इस वजह से गर्दन की हड्डी भी टूट गई थी। अभी विसरा रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद इस बात की पुष्टि की जाएगी कि मौत का कारण क्या रहा।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही घटना के बारे में बताया गया है, जिसमें कहा गया है कि ये घटना 14 सितंबर सुबह नौ बजे की है और शाम को 4 बजे के करीब पीड़िता को अलीगढ़ के अस्पताल में शिफ्ट किया गया। जब पीड़िता की हालत बिगड़ी तो 28 तारीख को उसे दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में लाया गया। इलाज के दौरान 29 तारीख को सुबह 6:55 बजे पीड़िता की मौत हो गई।

खबर है कि पीड़िता के साथ रेप हुआ या नहीं हुआ इसकी रिपोर्ट दोपहर तक आएगी। सभी फॉरेंसिक सैंपल को आगरा की लैब में भेजा गया है, जहां जांच जारी है।

गौरतलब है कि 14 सितंबर को हाथरस के एक गांव में दलित युवती के साथ गैंगरेप किया गया था। जिसके बाद उसकी तबीयत काफी खराब हुई और दिल्ली शिफ्ट किया गया, जहां सफदरजंग अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मौत के बाद युवती के शव को हाथरस लाया गया, जहां पर जबरन पुलिस के द्वारा उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से पूरे केस की जांच के लिए तीन सदस्यों की एसआईटी टीम का गठन किया गया है, जो हाथरस पहुंच चुकी है। एसआईटी को 7 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट देनी होगी। इस मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और मायावती ने भी योगी सरकार को निशाने पर लिया है।

ये भी पढ़े :

# बीकानेर में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर- कार की टक्कर, कांस्टेबल समेत 3 लोगों की मौत

# बीकानेर / दो पिकअप में भिड़ंत, वृद्धा की मौत, 12 से ज्यादा लोग घायल

# बुलंदशहर / आंगन में सो रही थी नाबालिग, पड़ोसी युवक ने घर से उठाकर किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

# हाथरस गैंगरेप कांड को लेकर देश में गुस्सा, अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन, आज पीड़ित परिवार से मिलने जाएंगे राहुल-प्रियंका

# UP के हाथरस-बलरामपुर-बुलंदशहर के बाद राजस्थान के सवाई माधोपुर-अजमेर और MP के खरगौन में भी गैंगरेप की घटनाएं

# बलरामपुर गैंगरेप / 22 साल की दलित युवती से दुष्कर्म, मां ने बताया- आरोपियों ने बेटी की कमर और पैर तोड़ दिए थे

# हाथरस के बाद बलरामपुर में गैंगरेप, अस्पताल पहुंचने से पहले ही छात्रा की मौत, दो आरोपी गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com